- 02 दिसंबर 2022
जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर हिर्री, औंधी व कुथरेल में
दुर्ग 02 दिसंबर 2022
कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले के आम जनता की समस्याओं के निवारण के लिए जनपद पंचायत धमधा, पाटन एवं दुर्ग के अंतर्गत 3 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपंद पंचायत धमधा के ग्राम हिर्री में 07 दिसंबर को, पाटन के ग्राम औंधी में 09 दिसंबर एवं दुर्ग के ग्राम कुथरेल में 14 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से श्प्रशासन तुंहर द्वारश् नाम से शिविर आयोजित किया जाएगा। आवेदक अपनी समस्या लेकर निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं।