- 02 दिसंबर 2022
अम्बिकापुर 2 दिसम्बर 2022
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है कि जिले के समस्त जनपद पंचायतों में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड शिविर लगाकर बनाया जा रहा है। यह शिविर लखनपुर में 7 दिसंबर, उदयपुर में 8 दिसंबर, लुण्ड्रा 9 दिसंबर, बतौली 12 दिसंबर, मैनपाट 14 दिसंबर, सीतापुर 15 दिसंबर एवं अम्बिकापुर 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। समस्त जनपद पंचायत के सभाकक्ष में यह शिविर आयोजित की जाएगी। आयोजित शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजन उपस्थित हो कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 1908/2022