- 01 दिसंबर 2022
अम्बिकापुर 01 दिसंबर 2022
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने मृतक के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के तहत 4 लाख रुपये अनुदान राशि स्वीकृत किया है। जिले के लखनपुर तहसील के ग्राम जगमला निवासी नान दास आत्मज मोदी दास की 22 दिसंबर 2021 को आग तापते समय आग में गिरकर जलने से मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने तहसीलदार लखनपुर को मृतक के परिजन को स्वीकृत सहायता अनुदान राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 1900/2022